Free में YouTube Ad कैसे ब्लॉक करें

क्या आप YouTube पर ads देखते देखते परेशान हो गए हैं ? ...या आपके मनोरंजन में बाधा उत्पन्न कर रहा है। तो आज का यह पोस्ट आपकी सभी चिंताओं को दूर कर देगा , जी हां आप सोच भी नहीं सकते कि YouTube  आपके मनोरंजन में रुकावट नहीं बनेगा । हम आपको आज विस्तार पूर्वक बताएंगे कि "free में YouTube Ad कैसे ब्लॉक करें" ।



YouTube आज करोड़ों यूजर्स की पहली पसंद बन गया है, चाहे वह पढ़ाई के मामले में, मनोरंजन के मामले में या किसी अन्य मामले में । 

YouTube पर ad block करना कोई illegal काम नहीं है क्योंकि Google आपको एड देखने या ना देखने की पूर्णतया सहमति देता है । 

अगर आपको Google द्वारा दिखाए गए किसी भी Ad से परेशानी हो रही है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं । इसीलिए हम आज आपको बताएंगे कि आखिर कैसे free में बिना किसी प्रीमियम के YouTube Ad कैसे block करें।

YouTube Ad block करने के तरीके

आप YouTube Ad को दो तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं :-

YouTube Premium Membership

Use Ad Blocker

उपर दिए गए तरीकों में से पहला तरीका Premium Membership लेने का है, जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे । परंतु आज हम आपको बताएंगे फ्री में कैसे Ad Blocker का इस्तेमाल कर आप YouTube Ad को ब्लॉक कर सकते हैं।

PC में YouTube Ad कैसे block करें

अगर आप अपनी PC में YouTube Ad ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा सिर दर्द लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे आसानी से कर सकते हैं ।

अगर आप अपनी PC में YouTube चलाते हैं तो या तो आप इसे chrome से या किसी अन्य ब्राउज़र की मदद से चलाते होंगे ।

तो आपको नीचे दिए गए कुछ steps को फॉलो करके आप अपने ब्राउज़र से ऐड ब्लॉक कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले ब्राउज़र खोलें।

  2. Google, Yahoo , Bing आप जिस भी search engine का इस्तेमाल करते हैं वहां जाएं।

  3. टाइप करें " Chrome/Yahoo/Bing Web Store"

  4. आपके सामने webstore का लिंक आएगा उसे open करें।

  5. आपको उस webstrore के अंदर search button पर जाना है।

  6. वहां टाइप करें "Adblocker For YouTube" ।

  7. आप को एक नया window खुलेगा जहां से आप इसे अपने ब्राउज़र में एड कर सकते हैं ।

  8. उस extension को अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल करने के बाद आपको YouTube से एड दिखने बंद हो जाएंगे ।

Android Device में YouTube Ad कैसे block करें

Android Device में Ad Block करना PC में से थोड़ा सा कठिन हो जाता है क्योंकि आप अपने स्मार्टफोन में कोई एक्सटेंशन का चयन नहीं कर सकते है। 

परंतु ज्यादा कठिनाई कि बात नहीं है हम आज आपको Android Device में Free में YouTube Ad कैसे block करें यह भी बताएंगे ।

आपने उपर ही जाना है कि YouTube; Google की ही कंपनी है, एवम् उसपर संचालित सभी ads, Google । द्वारा ही personlised हैं तो आज हम उसी तरीके का इस्तेमाल कर free में YouTube Ad block करना सीखेंगे ।

नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आप अपने Android Device में भी YouTube Ad, block कर सकते हैं।

      • सबसे पहले YouTube open करें।
      • अपने प्रोफाइल icon पर क्लिक करें।

      • अगर आप multiple gmail account से login है , तो उस account का चयन करें जिसपर आप Ad block करना चाहते हैं।

      • आपके gmail account। के नीचे "Settings " आएगा।

      • उस पर click करें।

      • उसके बाद "History and Privacy" पर जाएं।


      • वहां आपको "Manage All Activity" का विकल्प दिखेगा।

      • उस पर क्लिक करें।

      • आपका ब्राउज़र आपके gmail account  को खोल देगा ।

      • वहां से आपको कोने में नीचे दिए अनुसार क्लिक करना है |



      • वहां जाते ही आपको "other Google Activity " पर जाना है|



      • उसके बाद आपको "Google Ads Setting"  खोजना है ।

      • उसके नीचे Manage Ads Setting विकल्प आएगा।


      • उसपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । 

      • जहां आपको "Ad Personalisation" का विकल्प दिखेगा ।

      • जोकि सभी के device पर by default; on ही रहता है।

      • आप उसे off कर दें। आपको YouTube से Ad दिखना बंद हो जाएंगे ।

अगर आप चाहे तो आप अपने Ads को कंट्रोल भी कर सकते है।जैसे कि आपको किस type के ads पसंद है इत्यादि ।।

चलते चलते :-

हमने आज जाना की कैसे Free में YouTube Ad block करें। हमने आपको PC तथा Android device पर Ad block करना बताया। अगर आप एक Mac या iPhone user हैं, तो घबराने कि बात नहीं है क्योंकि search engine का इस्तेमाल आप भी वही करते है जो एक साधारण Windows उपयोगकर्ता ।

एक नजर इधर भी :-

Free में Logo कैसे बनाएं

Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं

Online बिजली बिल कैसे जमा करें

Top 5 fitness apps in Hindi




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed