क्या कभी आपका भी मन चाँद पर जाने को हुआ है ? अब आप कहेंगे की भी यह भी कोई पूछने वाली बात है ।
चाँद पर जाना भला कौन नहीं चाहेगा, पर वहाँ जाने से पहले एक सवाल है जो हमारे मन में सबसे पहले आता है, वह है - चाँद पर कौन कौन गया है ?
चाँद पर कौन कौन गया है ? चाँद पर जाने वाले लोगों का नाम क्या है ? या ये कहें की आखिर चाँद पर सबसे पहले कौन गया है ?
जरा हटके : मीडिया क्या होता है
ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसे हम चंद के बारे में जानने के लिए आए दिनों उत्सुक रहते हैं, तो चलिए आज हम आपको चाँद से जुड़ी उन सवालों के बारे में बताते हैं कि आखिर चाँद पर कौन कौन लोग लोग जा चुके हैं ?
चाँद पर जाने वाले लोगों के नाम
अब आप फिर कहेंगे की भाई इसमें इतनी हैरानी की क्या बात है, तो मैं आपको बात दूँ कि चाँद पर जाना इतना भी आसान नहीं है , जितना कि हम रात को चाँद को देख कर सोच लेते हैं ।
इसीलिए तो अभी तक केवल 12 लोग ही चाँद पर जा पाए हैं ।
जी हाँ आपने सही पढ़ा है, पूरी दुनिया में केवल अभी तक 12 लोग ही ऐसे हैं जो चाँद पर जा पाए हैं, जिनके नाम मैंने नीचे आपको बताए हैं ।
- नील आर्म स्ट्रांग
- बज्ज एल्ड्रिन
- पेटे कॉनराड
- एलन बीन
- एलन शेपर्ड
- एडगर मिशेल
- डेविड स्कॉट
- जेम्स इरविन
- जॉन यंग
- चार्ल्स डयूक
- युजिन सेरनन
- हैरिसन स्च्मित्त
फिलहाल उन बातों को छोरते हैं और चलिए उन लोगों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ले लेते हैं ।
चाँद पर जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम
जी हाँ हम बात करने जा रहे है - नील आर्म स्ट्रॉंग की , ये वही शख्स है जो पहली बार चाँद पर पहुंचा।
नील आर्म स्ट्रॉंग का पूरा नाम था - नील एलडन आर्म स्ट्रॉंग था ।
इनका जन्म 5 अगस्त 1930 को वेपकोनेटा नाम के एक स्थान पर हुआ था, जो की अमेरिका मे स्थित है ।
इन्होंने अपनी शिक्षा पुरुडु यूनिवर्सिटी से 1955 में बी एस और यूनिवर्सिटी ऑफ Southern California से पूरी की ।
इनके पिता का नाम Stiphen आर्मस्ट्रांग था और माता का नाम वायाला था ।
नील जब पाँच साल के थे, तो उनके पिता उन्हें लेकर एक फोर्ड ट्राईमोटर हवाई जहाज में सवार हुए और वही नील ने अपनी पहली हवाई यात्रा की ।
नील ने 17 वर्ष की आयु में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की।
आर्मस्ट्रांग को 26 जनवरी 1949 को नौसेना से बुलावा मिला और उन्होंने पेंसाकोला नेवी + एयर स्टेशन में अठारह महीने की ट्रेनिंग ली।
कुछ ही दिनों बाद उन्हें नेवल एविएटर (नौसेना पाइलट) का दर्जा मिल गया।
चाँद पर जाने वाले दूसरे व्यक्ति
हालांकि यह दूसरे व्यक्ति नहीं थे, यह भी नील आर्मस्ट्रांग के साथ चांद पर गए हुए थे।
वैसे नाम से तो आप भली भांति परिचित हो ही चुके हैं , हम बात कर रहे हैं - Buzz Aldrin की ।
इनका जन्म 20 जनवरी 1930 को न्यू जर्सी अमेरिका में हुआ था ।
ये पेशे से एक Fighter pilot और Astronaut थे ।
इन्होंने अपने कमांडर नील आर्म स्ट्रॉंग के साथ कुल 12 दिन 1 घंटा और 53 मिनट स्पेस मे गुजारे ।
इन सब के अलावे वे USAF (United State of Air Force ) में कर्नल के पद पर भी रह चुके थे ।
इनके जीवन के दो महत्वपूर्ण मिशन थे - Gemini 12 और Apollo 11 ।
3. Pete Conrad
पेटे कॉनरैड का जन्म 2 जून 1930 को फिलाडेल्फिया अमेरिका में हुआ था। इनके पिता का नाम नाम चार्ल्स कॉनरैड जूनियर था।
एक खगोल यात्री बनने से पहले इन्होंने अपने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से किया।
यह अमेरिकी नौसेना में कैप्टन के पद पर भी रह चुके थे।
इन्होंने कुल 49 दिन 3 घंटे और 38 मिनट स्पेस में बिताए।
इनके जीवन के महत्वपूर्ण मिशन में से Gemini 5, Gemini 11, Apollo 12, Skylab 2 थे .
4. एलन बीन
यह पैसे से अमेरिकी नौसेना अधिकारी और एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे .
यह नासा की ओर से चंद्रमा पर जाने वाले चौथे व्यक्ति थे।
यह 1963 में नासा द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यात्री के समूहों में से तीन सहयोगियों के रूप में चुने गए थे।
अर्थात नवंबर 1969 को यह चंद्रमा पर जाने वाले चौथे व्यक्ति थे।
उन्होंने कुल 69 दिन 15 घंटे और 45 मिनट अंतरिक्ष में बिताए।
5. Alan Shepard
यह पैसे से एक नौसेना अधिकारी और एस्ट्रोनॉट थे।
उन्होंने कुल 9 दिन और 57 मिनट अंतरिक्ष में गुजारे।
यह अमेरिकी नौसेना में रीयर एडमिरल के पद पर भी रह चुके थे।
इनका सर्वप्रथम चयन नासा के मरक्यूरी सेवन मिशन के तहत 1959 ईस्वी में हुआ था।
6. एडगर मिशेल
यह पैसे से संयुक्त राज्य अमेरिका में नौसेना एविएटर और परीक्षण पायलट के रूप में कार्य थे।
उन्होंने कुल 9 दिन और 1 मिनट अंतरिक्ष में गुजारे।
इनका चयन 1966 में नासा द्वारा बनाए गए एक 5 सदस्य समूह में हुआ था।
इनके प्रमुख मिशन में से अपोलो 14 सबसे प्रमुख रहा।
7 . David Scott
डेविड पैसे से एक फाइटर पायलट और साथ ही एक टेस्ट पायलट भी थे।
इन सबके अलावा उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के वायु सेना में कर्नल पद पर भी अपनी सेवा दी।
उन्होंने कुल 22 दिन 18 घंटे और 54 मिनट अंतरिक्ष में गुजारे।
उनके प्रमुख मिशन में से जैमिनी 8, अपोलो 9, अपोलो 15 थे।
89 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया।
8 . James Irwin
जेम्स पेशे से एक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट, एयरोनॉटिकल इंजीनियर और शातिर टेस्ट पायलट थे।
इन्हें नासा के द्वारा स्पेस कैरियर एस्ट्रोनॉट के खिताब से भी नवाजा गया था।
इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के वायु सेना में कर्नल पद पर भी अपनी सेवा दी।
उन्होंने कुल 12 दिन 7 घंटे और 12 मिनट अंतरिक्ष में गुजारे।
इनका चयन नासा के द्वारा 1966 में बनाए गए Group 5 में हुआ था।
इनके प्रमुख मिशन में से अपोलो 15 था।
इनकी मृत्यु 8 अगस्त 1991 में हो गई।
9 . John Young
यह पैसे से एक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट, नौसेना अधिकारी और साथ ही परीक्षण पायलट थे।
इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी नौसेना में कैप्टन के पद पर भी अपनी सेवा दी।
उन्होंने कुल 34 दिन 19 घंटे 39 मिनट अंतरिक्ष में बिताए।
इनका चयन नासा द्वारा बनाए गए 1962 के ग्रुप टू में हुआ था।
इनके प्रमुख मिशन में से जैमिनी 3, जैमिनी 10, अपोलो 10, अपोलो 16, एसटीएस 1 , एसटीएस 9 थे।
इनकी मृत्यु 5 जनवरी 2018 को 87 वर्ष की उम्र में अमेरिका में हो गया।
10 . Charles Duke
चार्ल्स मॉस ड्यूक जूनियर का जन्म 3 अक्टूबर 1935 को नॉर्थ कैलिफोर्निया अमेरिका में हुआ था।
यह पैसे से एक तात्कालिक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट और अमेरिकी वायु सेना अधिकारी थे।
इनके अलावा वह अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल के पद पर भी थे।
उन्होंने कुल 11 दिन 1 घंटे क्या 1 मिनट अंतरिक्ष में बिताए।
इनका चयन 1966 को नासा के बनाए गए ग्रुप में हुआ था।
इनके प्रमुख मिशन में से अपोलो 16 सबसे प्रमुख रहा।
11. Gene Cernan
यह पैसे से एक नौसेना अधिकारी और साथ में ही फाइटर पायलट थे।
इन सबके अलावा उन्होंने अमेरिकी नौसेना में कैप्टन के पद पर भी अपनी सेवा दी।
उन्होंने कुल 23 दिन 14 घंटे 15 मिनट अंतरिक्ष में गुजारे।
इनका चयन नासा द्वारा बनाए गए 1963 के 3 सदस्य समूह में हुआ था।
इनकी मृत्यु 82 वर्ष की उम्र में 16 जनवरी 2017 को अमेरिका में हो गया।
12 . Harrison Schmitt
यह पैसे से एक एस्ट्रोनॉट, यूनिवर्सिटी प्रोफेसर और साथ ही अमेरिकी सचिव रह चुके थे।
इन सबके अलावा वे अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य भी रह चुके थे।
उन्होंने कुल 12 दिन 13 घंटे 52 मिनट अंतरिक्ष में गुजारे।
इनका चयन 1965 को नासा द्वारा बनाए गए एक वैज्ञानिक समूह में हुआ था।
इनके प्रमुख मिशन में से अपोलो 17 सबसे प्रमुख रहा।
3 जनवरी 1987 को 86 वर्ष की उम्र में इनका देहांत हो गया।
चलते चलते
भले ही मैं आपका चांद पर जाने का सपना पूरा ना कर सकूं, पर चांद पर कौन-कौन गया है इस प्रश्न का उत्तर देकर मैं इतना तो कह सकता हूं कि आपको अब इन 12 लोगों के बाद इस सूची में नाम जुड़वाने की इच्छा प्रबल हो गई होगी।
चांद को देखना, चांद के बारे में सोचना और चांद पर जाने की सपने देखना या हर कोई चाहता है कि वह एक बार चांद की सैर करें।
0 टिप्पणियाँ