Gmail से Google photos में फोटो कैसे सेव करें

 अगर आप google के वातावरण से पूरी तरह परिचित है तब तो यह आर्टिकल आपके लिये है क्योंकि आज हम आज बताएंगे कि कैसे आप अपने gmail से अपने सारे फोटो को google photos में ला सकते है  । 

दरअसल google photos एक ऐसा जगह बन गया है जहां लोग अपनी तस्वीरों को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, और यहाँ लोगों को थोड़ी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती है जिससे ये अपने फोटो को ज्यादा अच्छे अनुभव के साथ पा सकते है ।

इसके साथ ही आपको यहां कुछ ऐसे अच्छे सुविधाएं मिलती है जैसे memories, photo editing और inbuilt adjustment feature जो आपके फोटो को कुछ ही सेकंड में अच्छा लुक देने के लिए पर्याप्त है ।

इन सबके अलावा गूगल आपको आपके द्वारा gmail पर प्राप्त किए गए फोटो को अपने google photos में लाने के लिए इसे आसान बनाता है तो चलिए जानते हैं कि कैसे gmail से google photos में फोटो save करें  |

gmail-se-google-photos-me-photo-save-kaise-kare

Gmail message से सीधे google photos में फोटो save कैसे करें

Gmail  का save to photos बटन आपको एक आसान तरीका देता है आपके तस्वीरों को अपने gmail से google photo स्टोरेज में save करने का जिसे हम Google Photos के नाम से जानते हैं |

यह तरीका बहुत ही आसान  है जिसे हम आसानी से बिना किसी तकनीकी झंझट के कर सकते हैं  तो चलिए जानते हैं ऐसा कर पाना क्या ज्यादा मुश्किल है ?

जैसा भी हो यह जाने से पहले की gmail से google photos में फोटो कैसे save करें, एक बात ध्यान में रखना होगा की google केवल JPEG type के तस्वीरों को ही support करता है |

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में दिलचस्पी रखते हैं तो जरूर पढ़ें :- यहाँ पढे :‌‌‌‌‌‌‌

उसके दो तरीके हैं कि कैसे आप अपने Gmail से email और उससे सीधे google photos में अपनी तस्वीरों को सुरक्षित कर सकते हैं |पहला तो यह इसे डाउनलोड कर ले और डायरेक्टली email के अंदर से save कर ले, और दूसरा यह कि photo preview की मदद से आप इसे डाउनलोड कर save कर ले |

Email के अंदर से  Google Photos में फोटो कैसे save करें

  1. gmail; पर जाएं और email खोलें जिससे आप कोई JPEG फोटो प्राप्त करना चाहते हैं |

  2.  Email खोले और attachment section की तरफ जाए और उस पर क्लिक करें |

  3.  वहाँ जैसे ही आप अपनी तस्वीर पर जाएंगे आपको save to photos का icon देखेगा उसे क्लिक करते हैं आपके सामने फिर से save popup आएगा |

  4.  उसके बाद save popup dialog box पर क्लिक  करें |

  5.  आपके google photos लाइब्रेरी में उसकी एक प्रति save हो गई है जिसे आप वहां से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

 Image preview की मदद से ईमेल से Google Photos में फोटो कैसे save करें

  1.  वापस उसी  Email पर जाएं जिसमें आपका वह JPEG Attachment छुपा हुआ है |

  2.  फिर से फोटो टाइप करें और दाहिनी में सबसे ऊपर three dot वाले menu पर क्लिक करें |

  3.  आपके सामने से save to photos विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें |

  4.  और एक बार फिर से आपके सामने वापस खुलेगा वहां बेस save बटन पर क्लिक करें |

दरअसल वह पॉपअप dialog box केवल आपके सामने एक बार आएगा अगली बार से जब भी आप वह प्रक्रिया दोहराना चाहेंगे आपको वह बार-बार नहीं आएगा आपकी फोटो सीधे आपके Google Photos में save हो जाएंगे |

हां यहां लेकिन गौर फरमाने वाली बात है कि आपके Google Photos में वह date रहेगा जिस समय  आपने उसको Google Photos में add किया है ना कि वह जब यह तस्वीर ली गई थी |

आप चाहे तो उस फोटो की date; google photos में change कर सकते हैं |

अपने सारे फोटो एक जगह कैसे पाएं

दरअसल Google Photos बहुत सारे इंटरनेट उपभोक्ताओं के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसमें हजारों तस्वीरें प्रतिदिन upload की जाती है  | इसी वजह से आपकेgmail से आपकी फोटो सीधे Google Photos में save नहीं होती और आपको ऊपर दिए गए थे प्रक्रियाओं के माध्यम से गुजर ना होता है|

दरअसल google photos एप unlimited storage के साथ आता है और आप जहां चाहे वहां से इसे access कर सकते हैं | इसीलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि कैसे  आखिर gmail से google photos में अपना फोटो save करें |

चलते चलते

जैसा कि आपने जाना कि आप कैसे अपने gmail में किसी मेल से अपने फोटो को Google Photos में save कर सकते हैं | आपने इसका कारण भी जाना कि क्यों  यह करना जरूरी होता है | 

एक नजर इधर भी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed