Account number से bank balance कैसे चेक करें

क्या आप भी account number से bank balance check करना चाहते हैं , और आपको पता नहीं है कि आखिर account number से bank balance कैसे check करें? अगर ऐसा है तो आज हम आपके इस सवाल का बखूबी उत्तर देने आए हैं कि आखिर आप कैसे अपने account number से अपना bank balance check कर सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं।

balance-check-by-account -number

दरअसल आज के इस दौर में सब कुछ ऑटोमैटिक हो गया है, लोग कुछ भी ज्यादा परेशानी से करना पसंद नहीं करते हैं । सभी चाहते हैं कि हमारा काम कितनी आसानी से हो जाए , तो उसी का एक जीता जागता उदाहरण है अपने account number से अपना bank balance check कर ना । 

संबंधित लेख : Fastag क्या है । Fastag balance check कैसे करें । 

आज ऐसा कोई भी तकनीकी कार्य नहीं है जो मुश्किल है। वैसे तो आज कल बहुत से लोग phone pay और google pay जैसे अन्य upi ऐप्स का उपयोग कर अपना bank balance check कर लेते हैं पर अभी भी बहुत सारे लोग अपने account number से अपना bank balance check कर ना चाहते हैं , तो चलिए आज जान ही लेते हैं अपने account number से अपना bank balance check करना ।

हम आज आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके मदद से आप अपना account balance check कर सकते हैं। हालांकि आप मुख्यतः अपना bank balance निम्नलिखित तरीकों से check कर सकते हैं :

  • USSD CODE के जरिए

  • MISSED CALL के माध्यम से

  • ATM CARD के द्वारा

  • NET BANKING 

  • PHONE PAY, GOOGLE PAY जैसे अन्य UPI APPS की मदद से

तो चलिए जानते हैं इन सभी तरीकों से आखिर कैसे हम अपना bank balance check कर सकते हैं।

➲ USSD CODE से ACCOUNT BALANCE कैसे check करें

वैसे तो पहले आप पर टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर अपने bank balance आसानी से चेक कर सकते थे परंतु उसमें थोड़ी बहुत दिक्कत आता था परंतु आप अगर USSD CODE का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप अपने BANK BALANCE आसानी से चेक कर कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए। आप उसी नंबर से  USSD CODE भेज कर अपने ACCOUNT NUMBER से अपना Bank Balance चेक कर सकते हैं।

आप नीचे दिए गए विभिन्न बैंकों के USSD CODE के जरिए बैंक अकाउंट से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं :

  • State Bank of India : *99*41#

  • Punjab National Bank *99*42#

  • HDFC bank : *99*43#

  • ICICIi bank : *99*44#

  • Axis bank : *99*45#

  • Canara Bank : *99*46#

  • Bank of india :*99*47#

  • Bank of Baroda : *99*48#

  • IDBI Bank : *99*49#

  • Union Bank Of India : *99*50#

  • Central Bank Of India : *99*51#

  • Indian Oversease Bank : *99*52#

  • Oriental Bank of Commerce : *99*53#

  • Allahbad Bank : *99*54#

➲ MISSED CALL से अपने Bank Account का balance कैसे check करें

मिस्ड कॉल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको आपका नंबर अपने अकाउंट से रजिस्टर्ड करवाना होगा क्योंकि इसके बगैर आप अपने bank account का balance check नहीं कर पाएंगे, अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द इसे करवा ले।

हालांकि अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है तो आप नीचे दिए गए नंबर की मदद से अपने संबंधित बैंक में मिस्ड कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं :

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 09223488888

  • पंजाब नेशनल बैंक 1800180222

  • Allahabad Bank 09224150150

  • बैंक ऑफ बड़ौदा 0922301131

  • आईसीआईसीआई बैंक 02230256767

  • एक्सिस बैंक         18004195959

  • एचडीएफसी बैंक 18002763333

  • Yes Bank 09840909000

  • युनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223920000

  • यूको बैंक 09278792787

  • विजया भव 18002665555

  • IDBI bank 18008431122

  • कैनरा बैक 09015483483

  • बैंक ऑफ इंडिया 09015135135

  • syndicate bank 08067006989

  • कोटक महिंद्रा बैंक 18002740110

  • धनलक्ष्मी बैंक 08067747700

  • कारपोरेशन बैंक 09289792897

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 09222250000

➲ ATM CARD से अपने अकाउंट का balance कैसे check करें

अगर आपके बैंक ने आपको एटीएम कार्ड प्रोवाइड किया है,तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान और सरल है। क्योंकि आप अपने नजदीकी atm से इसे आसानी से कर सकते हैं, हां इसके लिए आपको घर से बाहर निकलना पड़ेगा। आप नजदीकी एटीएम जाकर अपना अकाउंट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एटीएम जाना होगा। जाने के पश्चात आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन मैं डाल कर Balance Enquiry पर क्लिक करना होगा, उसके बाद जैसा ही आप अपना पिन डालेंगे आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।

जरा हटके : WhatsApp पर अपना last seen कैसे छिपाएं

➲ Net Banking अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें

आज के इस आधुनिक युग में net banking एक बहुत विस्तृत क्षेत्र बन गया है जिसको बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। असल इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लोग अपने फंड्स ट्रांसफर करते हैं और इसी मदद से भी अपने खाते की जानकारी देख भी सकते हैं। Internet banking से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

  1. सबसे पहले आप अपने बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं या अपने बैंक का e-mobile application अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।

  2. आप बैंक द्वारा दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर लीजिए।

  3. लॉग इन करने के बाद आप जैसे ही डैशबोर्ड से अपने अकाउंट पर जाएंगे, आपको वहां account statement का विकल्प दिखेगा जिससे आप अपने खाते में मौजूदा राशि दिख जाएगी।

➲ UPI APPS की मदद से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें

दरअसल आजकल बहुत सारे यूपीआई एप्स आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जो आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस बताने के लिए सबसे सरल उपाय है, के लिए आपको बस किसी एक यूपीआई एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है और अपने बैंक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर से उस में लॉगिन कर लेना है।

लॉग इन करने के बाद आप जैसे ही Check Balance की विकल्प पर जाएंगे, अपने यूपीआई पिन की मदद से अपना bank balance आसानी से जान पाएंगे।

चलते चलते :

जैसा कि आपने जाना कि आप कैसे अपने account number से अपना bank balance check कर सकते हैं, परंतु ध्यान रहे इन सभी तरीको को का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से पंजीकृत होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से पंजीकृत नहीं है तो आप ऊपर दिए गए किसी तरीके का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

एक नजर इधर भी : Facebook profile lock कैसे करें | How to lock Facebook Profile

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed