Free में ringtone और wallpaper कैसे download करें

अक्सर हमने देखा है कि हमेशा लोग अच्छे ringtone और wallpaper की खोज में रहते हैं, इसके लिए वो तरह तरह के sites और apps की तलाश करते रहते हैं। बहुत खोज के बाद अगर उन्हें मिल भी जाता है तो क्या फायदा , एक आसान से काम के लिए आपने इतना खोज किया । अरे घबराइए मत मैं आपका मजाक नहीं बना रहा क्योंकि मैं आज आपको बताऊंगा कि आखिर अच्छे quality के free में ringtone और wallpaper कैसे डाउनलोड करें ।

कई बार आपको अगर अच्छे वॉलपेपर मिल गए तो उसके लिए पैसे देने को कहा जाता है , तो कई बार ऐसा नहीं होता । तो आखिर कैसे ये सब मुमकिन है। 

अगर आप free में ऑनलाइन earning करना चाहते हैं तो  click here जरूर पढ़ें।

ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा कि जब आप free में एक अच्छी सी wallpaper खोज लेते हैं तो भी आपकी तलाश खत्म नहीं होती क्योंकि आपको अभी एक ringtone भी खोजना होता है। तो क्यों ना ऐसा हो कि दोनों चीज एक ही जगह पर वो भी मुफ्त में मिल जाए ।

अरे घबराइए मत, यह बिल्कुल आसान है बस एक आसान सी फूंक मारनी है । ऐसा नहीं है दरअसल मैं आज आपको इसी के बारे में बताऊंगा जिसके बाद आप एक ही जगह से आप free में अच्छी सी wallpaper और ringtone डाउनलोड कर सकते हैं। 

थोड़ा हटके :- FreeAd blockकैसे करें में YouTube 
Free-ringtone-and-wallpaper-download

Free में एक ही जगह से wallpaper और ringtone download कैसे करें

कहीं आप ये तो नहीं सोच नहीं रहे कि मैं किसी थर्ड पार्टी साइट कि चर्चा करने वाला हूं जो आपके लिए bug का काम कर सकती है। 

दरअसल मैं आज आपको एक free app के बारे में बताऊंगा जहां से आप दोनों चीज आसानी से पा सकते हैं और जब मर्जी तब नया पा सकते हैं। 

अच्छा लगता है ना कुछ दिनों के अंतराल पर ही ringtone और wallpaper बदलना। 

चिंता मत कीजिए सबको यह पसंद है परंतु कई तो समय के कारण ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि ऐसा करने में उन्हें लगता है कि कौन पहले wallpaper खोजें फिर ringtone । 

Free ringtone and wallpaper download app

अब आपकी बेसब्री का और इम्तिहान ना लेते हुए मैं आपको बता ही देता हूं की आखिर उस ऐप का नाम क्या है ।

दरअसल उस ऐप का नाम है :- ZEDGE

हो सकता है आपने इसका नाम सुना हो, परंतु इसके बारे में जानते नहीं हों । तो इससे free में wallpaper और ringtone download कैसे करें से पहले इसके बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते हैं । 

Zedge क्या है ?

दरअसल zedge प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक ऐसा एप्प है जहां से आप free में ringtone ओर wallpaper download कर सकते हैं । आप यहाँ से अपने फोन के लिए HD वॉलपेपर, Live वॉलपेपर, अलार्म साउंड या रिंगटोन आसानी से पा सकते हैं । इसके साथ ही इसे प्ले स्टोर पर 350 मिलियन डाउनलोड किया है ।

आप चाहे तो जब अपनी मर्जी से अच्छे वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं, बस आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है।

Zedge से free में ringtone और wallpaper download कैसे करें

Zedge app से ringtone और wallpaper download करना कोई बड़ी बात नहीं है , इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से पा सकते हैं। 

  1. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से zedge ऐप पर जाएं ,या प्ले स्टोर पर सर्च करें Zedge ।

  2. इसे अपने फोन में install करें ।

  3. ऐप को install करके जब आप इसको खोलेंगे तो आपके सामने "All" करके विकल्प खुलेगा जहां आपको वॉलपेपर और रिंगटोन दोनों एक साथ मिलेंगे।

  4. आप चाहे तो दोनों भागों में अलग अलग जाकर देख सकते हैं ।

  5. इसके साथ साथ आप अपने पसंद का कोई गाना या फोटो सर्च भी कर सकते हैं जो एक बेहतर अनुभव देता है। 

Zedge app download कैसे करें

वैसे तो अगर आप चाहे तो इसे आसानी से प्ले स्टोर पर "ZEDGE" सर्च करके पा सकते हैं। परंतु आपको ज्यादा दिक्कत ना हो इसके लिए आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से सीधे वहां पहुंच सकते हैं। 

वो क्या है हम आपका ख्याल रखते हैं और आपकी समय का महत्व देते हैं ।

Play Store Link :-click here to download

iOS Store Link :-click here to download

चलते चलते 

हालांकि इसके अलावा भी प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिनसे आप free में रिंगटोन और वॉलपपर download कर सकते हैं , परंतु 350 मिलियन डॉउनलोड तथा अच्छे फीचर्स के कारण मैंने यह सुझाव दिया है। और zedge इस मामले में बहुत अच्छा है।

एक नजर इधर भी 

  1. FM WHATSAPP DOWNLOAD कैसे करें

  2. Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं

  3. Instagram पर likes कैसे बढ़ाएं

  4. Online Earning Websites

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed